अभी-अभी हुआ खतरनाक ट्रेन हादसा😱

तमिलनाडु में बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई:12 डिब्बे उतरे, 19 पैसेंजर घायल; मेन लाइन से लूप लाइन पर उतर गई थी एक्सप्रेस ट्रेन


Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु में शुक्रवार रात बड़ा रेल हादसा हुआ है. मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन (12578) शुक्रवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अब तक 19 लोगों के घायल होने की खबर है. हादसा रात 8.50 बजे हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराने वाली दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर से दरभंगा जा रही थी, तभी वह गलती से उस लूप लाइन में आ गई, जहां मालगाड़ी खड़ी थी, जिसके कारण टक्कर हो गई. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “यह ट्रेन गुडूर और आगे आंध्र प्रदेश जा रही थी तथा मैसूर से चलकर ओडिशा होते हुए दरभंगा जाती. जब यह इस स्टेशन (कावराईपेट्टई) से गुजरी तो लूप लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी हो गई, जिसे प्राथमिकता दी गई.”

तमिलनाडु में कवरपेट्टई स्टेशन पर यात्री ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर मामले में रेलवे ने जांच का आदेश दिया है। रेलवे सुरक्षा के एक अधिकारी ने शनिवार को दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, विशेषज्ञों ने इसे बालासोर-2 बताते हुए इंटरलॉकिंग प्रोसेस में खराबी से हादसे की आशंका जताई है।

जारी है राहत और बचाव कार्य

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) दिलीप कुमार ने कहा, "12578 बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। अभी तक रेलवे की ओर से राहत एवं बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुका है और सभी डिब्बों से यात्रियों को निकालने का काम जारी है। 90 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को निकाल लिया गया है। अभी तक हमें किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। जीएम सदन रेलवे और डीआरएम सदन चेन्नई डिवीजन दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से चेन्नई स्टेशन से आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।''

इस मामले में यात्रियों की जानकारी लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं


समस्तीपुर - 06274-232131, 8102918840


Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Today's india भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Comments